भागलपुर : बाजार में पांच सौ के नकली नोट की सूचना पर अलर्ट, होगी जांच

Indian 500 Note Money

भागलपुर/पटना।नकली नोट के तस्कर फिर से सक्रिय हो गए हैं। बाजार में बड़े पैमाने पर 500 रुपए के नकली नोट उतारे जाने की खुफिया सूचना के बाद पुलिस चौकस हो गई है। इसको लेकर बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। डीएम के साथ एसएसपी, एसपी, रेल एसपी, एसएसबी, बीएसएफ और आर्थिक अपराध इकाई को इस बाबत पत्र लिखा है। इसमें नकली नोट के धंधे पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाने को कहा गया है।

तस्करों ने कर दी बड़ी गलती 

विशेष शाखा की आसूचना एवं सुरक्षा प्रभाग को जानकारी मिली है कि तस्कर पांच सौ रुपए के नकली नोट बाजार में खपा रहे हैं। नोट को बारिकी से तैयार किया गया है लेकिन तस्करों ने एक बड़ी चूक कर दी है। बाजार में जो नकली नोट भेजे गए हैं उसमें अंग्रेजी में Reserve Bank of India की जगह Resarve Bank of Ind्रं छपा है। विशेष शाखा ने तस्करों की इस गलती को पकड़ते हुए नोट का नमूना भी अपने पत्र के साथ जिलों को भेजा है, ताकि इसकी पहचान में आसानी हो।

विशेष जांच अभियान चलेगा

पांच सौ रुपए के नकली नोट की जानकारी साझा करते हुए पुलिस की खुफिया इकाई ने जिलों में विशेष जांच अभियान चलाने को कहा है। साथ ही प्रशासनिक सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई की सलाह दी है। नकली नोट की बरामदगी और इसे बाजार में खपाने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों से विशेष शाखा को अवगत कराने को भी कहा गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.