भागलपुर : सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 28 स्थित प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में रसोईया द्वारा बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन खिलाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने रसोईया को तुरंत हटाने की मांग को लेकर विद्यालय में हंगामा किया। शुक्रवार को विद्यालय खुलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और रसोईया को हटाने की मांग प्रधानाध्यापक राजेश कुमार से की। प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को बताया कि रसोईया को हटाने का अधिकार उनके पास नहीं है। यह सुनते ही ग्रामीण एकजुट होकर स्कूल में तालाबंदी करने का प्रयास करने लगे।
उन्होंने स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने पर रोक लगा दी। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दो-तीन दिनों में एमडीएम का खाना कुत्ते ने खा लिया था, जिसे फिर बच्चों को परोसा गया। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक और रसोईया पर कई अन्य आरोप भी लगाए। घटना की जानकारी मिलते ही बीईओ रेखा भारती मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद बच्चों और अन्य उपस्थित लोगों से पूछताछ की। बीईओ ने बताया कि रसोईया हटाने की मांग के संबंध में निर्णय विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा लिया जाएगा और वीएसएस द्वारा जो भी निर्णय होगा, उसका अनुपालन कराया जाएगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एमडीएम प्रखंड साधन सेवकने बताया कि विद्यालय में एक कमरे में स्वास्थ्य केंद्र का संचालन हो रहा है, जहां नर्स और रसोईया के बीच दवा लेने को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते ग्रामीणों ने रसोईया को हटाने की मांग की है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.