भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में मौजूद सारी सुविधाओं के रखरखाव के लिए एजेंसी की तैनाती का टेंडर तकनीकी कारणों से नहीं हो पाया है। शनिवार को खुली निविदा में मात्र एक टेंडर पाया गया। एकल निविदा की वजह से अब री-टेंडर किया जाएगा।
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (बीएसएसएल) ने कहा कि सिंगल बिड पर एजेंसी के चयन का प्रावधान नहीं है। इसलिए दोबारा टेंडर निकाला जाएगा। ऐसे में कैफेटेरिया, स्टेशन क्लब, नाइट शेल्टर, पार्किंग, किड्स पार्क, ओपन एयर थिएटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (जिम, बैडमिंटन, स्विमिंग पूल) व अन्य सुविधाओं के रखरखाव में कम से कम एक माह और देरी होगी।
जानकारी के मुताबिक निविदा का टेक्निकल बिड शनिवार को खोला गया। सिर्फ एक एजेंसी ने काम करने की इच्छा जताई। बीएसएसएल के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि पहली बार में एकल निविदा को मंजूर करने का नियम नहीं है। इस वजह से री-टेंडर किया जाएगा। सैंडिस कंपाउंड के रखरखाव के लिए नियुक्त एजेंसी के काम छोड़ने के बाद पिछले एक-डेढ़ माह से यहां सारी सुविधाएं बंद है।