भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलगौरी मोड के समीप बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से गंगा स्नान करने आई वृद्धा बाइक से गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से उसे जख्मी हालत में उठाकर आनंद फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया ।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वही उसकी मौत की खबर सुनते हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।मृतिका की पहचान बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी निर्मला देवी के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की वह बाइक पर सवार होकर आई थी वहीं दिलगौरी मोड के समीप अचानक चलती बाइक से गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
इस घटना के बाबत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल परिसर स्थित बरारी ओपी पोस्ट पर मृतक के परिजनों ने फर्द बयान दर्ज कराया तत्पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतिका निर्मला देवी के नाती सूरज कुमार ने बताया की घर से गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रही थी तभी गाड़ी से गिर गई जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गई वहीं जेएनएनएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।