भागलपुर : झंडापुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर सोमवार की देर रात 12 बजे सड़क हादसे में सैनिक की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
तेज गति से आ रही एक बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। झंडापुर पुलिस ने दोनों को तुरंत बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने नारायणपुर प्रखंड की नगरपारा पूर्व पंचायत के वार्ड नंबर 13, भ्रमरपुर निवासी बाइक सवार मुकुंद कुमार (38) को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके फुफेरे भाई खगड़िया जिले के भरतखंड निवासी पवन चौधरी का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुकुंद थल सेना में सैनिक के पद पर कार्यरत थे। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मुकुंद सात भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे। उनकी शादी एक साल पहले ही खगड़िया के भरसो गांव में हुई थी। मुकुंद अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए आए थे।
पत्नी ने कराया बयान दर्ज
भागलपुर। मोनी कुमारी ने अपनी पति आर्मी जवान की मौत को लेकर मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। उसने बताया कि पति छुट्टी पर आए थे। घर से बाइक लेकर बाहर निकले थे। अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।