भागलपुर : कहलगांव अंतर्गत सन्हौला अंचल के 2022 के तत्कालीन अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र लाल और भूड़िया गांव के धीरज कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उक्त तीनों लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा का आरोप है। भूड़िया गांव के धीरज कुमार ने फर्जी केवला बनाकर हल्का कर्मचारी वीरेंद्र लाल और तत्कालीन अंचलाधिकारी के मिलीभगत से सन्हौला के मोहम्मद वाहिद की जमीन को अपने नाम कर लिया था। मोहम्मद वाहिद ने मई 2022 में सन्हौला थाने में तीनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था। जांच के उपरांत फर्जीवाड़ा मिलने पर तीनों लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है।
फर्जी हस्ताक्षर के मामले में मांगा स्पष्टीकरण
सबौर। प्रखंड क्षेत्र खानकितता पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक नाथू कुमार से चंदेरी पंचायत के मुखिया अनिता कुमारी के फर्जी हस्ताक्षर एवं चंदेरी पंचायत के ही वार्ड नंबर 17 के वार्ड सदस्य बीवी रौनक के शौचालय की मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के फार्म पर फर्जी अनुमोदन के मामले में सबौर बीडीओ ने दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।