भागलपुर में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है लोग अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं. शहर के विभिन्न जगहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.
मूर्तिकार प्रतिमा बनाने में लगे हैं. शहर के मारवाड़ी पाठशाला मैदान में तिरुपति बालाजी मंदिर के थीम पर तो कचहरी चौक पर लोटस टेंपल थीम का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. कोलकाता से 25 कारीगर 1 महीने से इस पंडाल को बनाने में लगे हैं.
बता दें कि भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला के मैदान में हर साल अलग-अलग थीम पर भव्य पंडाल बनाया जाता है. इस साल भी यह पंडाल आकर्षण का केंद्र रहने वाला है.