भागलपुर : मुझसे दोस्ती करोगी न? जब भी कॉल करेंगे बात करना। मेरा ख्याल रखो, हम तुम्हारी मदद करेंगे। ये शब्द किसी प्रेमी की नहीं है। किसी सिनेमा का डायलॉग भी नहीं है।
मारपीट की पीड़िता को ऐसा कहने वाले दारोगा जी हैं। वे पुलिस होने के नाते पीड़िता की मदद नहीं कर रहे, दोस्ती करने की शर्त पर मदद का आश्वासन दे रहे हैं। सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित उक्त दारोगा की शिकायत लेकर पीड़िता गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसपी सिटी ने जांच का निर्देश दिया है।
पीड़िता ने गुरुवार को एसपी सिटी से मुलाकात के दौरान एसपी सिटी को दारोगा से हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराया है। ऑडियो में दारोगा उक्त महिला से कह रहे हैं कि मैं जब भी कॉल करूंगा बात करना। यह भी पूछ रहे हैं कि मुझसे बात करने को लेकर पति या परिवार वाला पूछेगा कि किससे बात कर रही थी तो क्या कहोगी।
यह भी पूछ रहे हैं कि दोस्त बनकर रहोगी न। महिला ने बताया कि दारोगा जी कॉल कर इस तरह की बात कर रहे हैं और उधर कांड के अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं।
सिटी एसपी के रामदास ने कहा कि महिला ने पुलिस पदाधिकारी पर जो आरोप लगाए हैं उसकी जांच के लिए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उक्त पदाधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। महिला के साथ मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।