भागलपुर : विश्व में बढ़ते एड्स के मामले को लेकर सेकंड बिहार गर्ल्स एनसीसी बटालियन के कैडेट के द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकल गया। यह रैली शहर के सैंडिस कंपाउंड से निकल कर तिलकामांझी चौक पर खत्म हुआ।इस रैली में कैडेट के एड्स से बचाव संबंधी नारे लगाए जा रहा था।
एनसीसी के कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि जिस तरह लगातार एड्स के बीमारी में इछावा हो रहा है और यह एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है इसका इलाज बस सावधानी है और यह सावधानी लोगों को कैसे बरतना है इसको लेकर आज यह रैली निकल गया।