भागलपुर : सबौर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक गांव में बुधवार की शाम घर के पास फटाका छोड़ने के लिए मना करने पर एक लड़की के सिर में लोहे की रड से मारकर घायल कर दिया। किशोरी अपनी मां के साथ लहूलुहान अवस्था में शिकायत के लिए थाना पहुंचीं। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
घायल लड़की मीराचक निवासी मनोहर मंडल के पुत्री पूजा कुमारी है। घायल की मां ने बताया कि उसकी बेटी खाना खाने के लिए बैठी थी जहां पास के एक युवक पटाका फोड़ रहा था। उसे मना किया तो वह लोहे की रड और इंट से लेकर उसकी बेटी के सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
इस संबंध में जीरोमाइल पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर मामले की जांच की जा रही है। लड़की को इलाज के लिए भेजा गया है।