भागलपुर। तिलकामांझी थाना क्षेत्र में लालबाग कॉलोनी में रहने वाली महिला रेणु देवी से गुरूवार की सुबह चेन छिनतई हुई है। मूल रूप से बांका निवासी महिला लालबाग में किराए पर रहती है।
घटना को लेकर उन्होंने तिलकामांझी थाने में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। उसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए और पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से चेन छीनकर भाग गए। शोर मचाने पर बाइक सवार भागने में सफल रहा। बाइक चालक ने हेलमेट पहना था जबकि पीछे बैठा बदमाश भी अपना चेहरा छिपाकर था।
जिस समय घटना हुई तब आस-पास में कुछ और लोग मॉर्निंग वॉक पर थे। तिलकामांझी थानेदार सुशील राज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी हुई है।