Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: भाजपा ने लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत लोगों से संपर्क किया

ByRajkumar Raju

मार्च 17, 2024
PhotoCollage 20240317 184415030 scaled

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने जानकारी देते हुए कहा की लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत रविवार को पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को लेकर भागलपुर विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 29 एवं 30 पर लाभार्थियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पूरे देश भर में चलाए जा रहे गरीब, किसान,युवा और महिलाओं के समृद्धि एवं विकास हेतु अभियान के अंतर्गत लाभुकों से संपर्क कर प्राप्त लाभ के अतिरिक्त अन्य लाभों से सीधे मोबाइल से टॉल फ्री नंबर के द्वारा जुड़ने के साथ लाभार्थी संपर्क अभियान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आम जनों को नरेंद्र मोदी का प्रणाम कहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यों का पत्रक दिया गया।

इसका नेतृत्व विजय मित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार उपस्थित रहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं, और हमारा प्रयास है कि आज ही भी जनता को इनका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर हेमंत शर्मा, सुबोध सिंह चंदेल,आलोक सिंह डब्लू,महेश राम आनंद पासवान के साथ कार्यकर्ता उपस्थित हुए।