भागलपुर : भाजपा जिला मंत्री मनीष दास ने पार्टी के एक गरीब कार्यकर्ता को व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें ठेला सुपुर्द किया

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला मंत्री मनीष दास ने पार्टी के एक गरीब कार्यकर्ता सुबोध दास जिसके पास अपना कोई रोजगार नहीं था। उस कार्यकर्ता सुबोध दास को जिला मंत्री मनीष दास ने खुद के पैसे से एक ठेला खरीद कर साथ ही व्यापार करने की सामग्री देने का कार्य किया ताकि वह कार्यकर्ता आत्मनिर्भर बन सकें और परिवार का भरण पोषण खुशी खुशी कर सकें।

मनोकामना नाथ मंदिर बुढ़ानाथ में पूजन करा कर भागलपुर भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, भागलपुर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, गुड्डू राय, सुबोध सिंह एवं पुरोहित आदि को साथ लेकर उनके व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें ठेला सुपुर्द किया गया। मौके पर सुबोध दास इस पहल से काफी प्रफुल्लित हुआ और उन्होंने रोज अपने व्यापार को करने का शपथ लिया।