भागलपुर भाजपा लोकसभा संयोजक सोशल मीडिया सह जिला प्रवक्ता भाजपा भागलपुर इंदु भूषण झा विगत कुछ दिनों पूर्व भी सपरिवार डेंगू से पीड़ित थे। ज्ञात हो कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन भी उनके आवास पर जाकर कुशल क्षेम लिए थे। मगर बड़े ही दु:ख के साथ बताना पर रहा है की जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा पुनः डेंगू पॉजिटिव हो गए।
जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सक के निगरानी में हो रहा है। जानकारी मिलने पर पूर्व भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रशान्त विक्रम उनके आवास पर जाकर कुशल क्षेम लिए। इंदु भूषण झा ने बताया कि मेरे आवास के सामने एक खाली प्लाट को स्थानीय लोगों के द्वारा कचरे फेंकने के उपयोग कर रहे, साथ ही मेरे आवास वाली सड़क पर कभी भी फॉगिंग नहीं कराया गया।
नाला का स्थिति दयनीय है। इस परिस्थिति में आम आदमी को डेंगू कैसे नहीं हो सकता है यह एक सवालिया मुद्दा है।