Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर सफाई कर्मियों को भाजपा ने किया सम्मानित

ByKumar Aditya

अप्रैल 15, 2025
IMG 20250415 WA0053

भागलपुर, बिहार:भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर भागलपुर के आदित्री सेलिब्रेशन ग्राउंड में भाजपा द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मियों (स्वच्छता दूतों) के पैर धोकर, उन्हें अंगवस्त्र और पुष्प वर्षा के माध्यम से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता उपस्थित रहे। विषय प्रवेश का कार्य संजय पासवान ने किया और मंच का संचालन सरस्वती दास द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नंदकिशोर हरि ने दिया।

IMG 20250415 WA0054

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अपने संबोधन में कहा:

“शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव के पत्थर होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मुख्यधारा में लाया जाए। जब तक हर वर्ग को सामाजिक सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक सामाजिक स्वतंत्रता अधूरी रहेगी।”

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा:

“स्वच्छता कर्मी समाज को स्वस्थ रखने के लिए उसी तरह समर्पित रहते हैं जैसे सेना के जवान देश की रक्षा करते हैं। भारतीय संस्कृति स्वच्छता को उत्तम स्वास्थ्य का मूल मानती है।”

इस अवसर पर मंच पर मौजूद नेताओं द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों को प्रणाम पत्र भेंट कर पुष्प वर्षा की गई।

विशेष अतिथियों में शामिल रहे:
महापौर डॉ. बसुंधरा लाल, विधान परिषद सदस्य डॉ. एन.के. यादव, चेयरमैन राजकुमार गुड्डू, दीपसीखा नंद परणीय, मो. सहाबुद्दीन, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिवंशमणि सिंह, नभय चौधरी, रोहित पांडे, पवन मिश्रा, राजकुमार सिंह, रूबी दास, राजीव मुन्ना, सोमनाथ शर्मा, राजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, योगेश पांडे, नितेश सिंह, उमाशंकर, अभय घोष सोनू, उमा भूषण, प्रणव दास, राजेश टंडन, रूपा रानी साह, डॉली मंडल, अश्वनी जोशी मौन्टी, अभिमन्यु राम, बमबम दास, मनीष दास, संजय हरि, अनामिका ठाकुर, पंकज गुप्ता, दीपक साह, मनोज हरि, निरंजन चंद्रवंशी, रघुनंदन, सूरज, श्रीकांत कुशवाहा, रामनाथ पासवान, ओमप्रकाश मंडल, देवब्रत घोष, अभिनव कुमार, रितेश घोष, रेखा साह, पूनम सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता।

इस आयोजन ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करते हुए समाज के सबसे जरूरी लेकिन उपेक्षित वर्ग को सम्मान देने की एक अनुकरणीय मिसाल पेश की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *