आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी की गतिविधियों को सुगम रूप से संचालित करने हेतु बुधवार (14 फरवरी) को भागलपुर के भाजपा कार्यालय रानी तालाब में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने किया।जिसकी अध्यक्षता संतोष कुमार ने किया।
प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा की नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को वोटों में बदलने के लिए हमारी कार्य योजना के बारे में सुझाव दिए और कहा कि प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए।
जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष सुड्डू साईं ने कहा की राजग के सभी घटक दलों ने संकल्प लिया कि गठबंधन एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और मोदी लगातार तीसरी बार भारी बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की महागठबंधन’ को अपवित्र गठबंधन बताते हुए कहा कि इस गठबंधन के पास न तो कोई नीति और न ही नैतिकता है। उन्होंने कहा कोई नहीं जानता कि उनका प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।
लोजपा नेत्री संगीता तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस विकास यात्रा के भागीदार के रूप में हम एकजुट हैं । राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार प्रसून ने कहा की विपक्ष के सामने पहचान और अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की चुनौती है। आज विपक्ष भ्रमित और पथ भ्रमित है।
राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव अभय सिंह कुशवाहा ने कहा की देश विपक्षी दलों के झूठ, अफवाहों और बेबुनियाद आरोपों को खारिज करते हुए, राजग गठबंधन के नेतृत्व में विश्वास जता रहा है।’’ मंच संचालन डॉ रोशन सिंह, एवं धन्यवाद ज्ञापन अभय घोष सोनू ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडेय, शरद शलापुरिया, अभय वर्मन,प्रीति शेखर, राजकिशोर गुप्ता, उमाशंकर, अंजना प्रकाश, विजय कुशवाहा, मनीष रविदास, राजेश टंडन, विकास कर्ण,प्राणिक वाजपेयी, प्रकाश साह,रितेश घोष,विनीत, मनीष यादव, शेखर कुशवाहा सहित राजग गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।