भागलपुर। भाजपा जिला संगठन की ओर से शनिवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में कन्या पूजन, भजन संध्या सह भंडारे का आयोजन किया गया। महाअष्टमी पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष संतोष साह की देखरेख में यह आयोजन हुआ, जबकि कार्यक्रम संयोजक बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा थे। इस मौके पर 108 कन्याओं का पूजन किया गया। कार्यक्रम में कुंवारी कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम बेहद अच्छा रहा। पवन ने बताया कि प्रत्येक साल नवरात्रि पर कन्याओं का पूजन होता आ रहा। सभी शहरवासी उल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्योहार मनाएंगे। इस दौरान विजय मित्र मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी, नितेश सिंह, महामंत्री योगेश पांडे, मंत्री राजेश टंडन, सबौर मंडल महामंत्री उमाशंकर, सुबोध मिश्रा, कन्हैया झा आदि मौजूद थे।