Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : बाबा साहेब की जयंती से पहले भाजपा का स्वच्छता अभियान, प्रतिमा स्थल के निकट किया दीप प्रज्वलन

ByKumar Aditya

अप्रैल 13, 2025
IMG 20250413 WA0102

भागलपुर– संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहरभर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। रविवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन, नगर निगम कार्यालय और मायागंज अस्पताल चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थलों पर पहुंचकर साफ-सफाई की।

कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर पूरे परिसर की सफाई की, फिर प्रतिमा को जल से स्वच्छ किया। शाम को दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा, “हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें बाबा साहेब अंबेडकर जैसा मार्गदर्शक मिला। उन्होंने देश को ऐसा संविधान दिया, जिसने सभी को समानता और सम्मान का अधिकार दिलाया।”

अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री नंदकिशोर हरि ने कहा, “बाबा साहेब के विचार और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। राष्ट्र निर्माण उन्हीं के आदर्शों को अपनाकर ही संभव है।”

कार्यक्रम में भाजपा के अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें नभय चौधरी, वंदना तिवारी, योगेश पांडे, राजेश टंडन, अश्वनी जोशी मौन्टी, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, सोमनाथ शर्मा, दीपक साह, संजय हरि, विवेकानंद यादव, मनीष कश्यप, रघुनन्दन चौरसिया, बमबम दास, दीपक केडिया, निक्की नेहा, दीपक मिश्रा, मनीष सिंह, निशु राज पोली, रितेश घोष, खुशबु कुमारी, बालेसर साह, रोजी, दीपक वर्मा और आलोक कुमार शामिल थे।


बताएं, क्या इसमें फोटो सेक्शन, “संबंधित खबरें” या वीडियो एम्बेड भी जोड़ना चाहेंगे?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *