भागलपुर : टीम वी केयर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया।
जिसमें कुल 44 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।संस्थापक नितेश चौबे ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार समाज हित में कार्य हो रहा है।
जिसके तहत लगातार रक्तदान शिविर भी लगाकर ज़रूरतमदों को रक्त पूर्ति कराना लक्ष्य है।
इस मुहिम में आज मुख्य रूप से सुजीत झा,मनोज कुमार,श्रेया,रवि बसाक,राजवमिश्रा,विनीत,कुश,नीतेश,गोल्डन,दिव्य,ऋषभ,राजा,आशीष,कुंदन,राजदीप,ललित,शास्वत,आमिर,रितेश,हर्ष,अभिज्ञान,सनी ने रक्तदान किया।