भागलपुर : आज अलीगंज ठाकुरबाड़ी व मानिकपुर शाहकुंड में वी केयर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 85 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।अध्यक्ष नितेश चौबे ने सभी स्वस्थ लोगो से इस मुहिम का हिस्सा बन रक्तदान करने की अपील की ।इस शिविर में मुख्य रूप से राजीव मिश्रा,सिद्धार्थ साह,मनोज कुमार,रवि बासक,गोल्डन सिंह,मनीष,कुश,लव,अरिजीत,रिशांत,अभिषेक,ऋषि,अनुभव,आकाश आदि ने हिस्सा लिया ।