भागलपुर के सेंडिस कंपाउंड स्थित स्टेशन क्लब में कलवार सभा भागलपुर इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया, इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , कई युवा ऐसे दिखे जो अभी तक दर्जनों बार रक्तदान कर चुके हैं वहीं कुछ ऐसे भी युवा दिखे जो पहली बार रक्तदान कर रहे थे, इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम का विधिवत्त उद्घाटन कलवार सभा के अध्यक्ष गिरीश चंद्र भगत ने पारंपरिक तरीके से किया।
उन्होंने रक्तदान को महादान की संज्ञा देते हुए कहा कि रक्त देने से महिला और बच्चों समेत गंभीर रोगियों की जान बच जाती है इसलिए हर किसी को अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार रक्तदान करना चाहिए। इस रक्तदान कार्यक्रम के दौरान कलवार सभा भागलपुर इकाई के जिला अध्यक्ष गिरीश चंद्र भगत कार्यक्रम संयोजक अमित भगत , संरक्षक अभय चौधरी सचिव नीरज कुमार गौरव भगत मनोज कुमार मीडिया प्रभारी शंभू भगत के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।