कहलगांव। रसलपुर थाना क्षेत्र के खोजा धनोरा गांव के चोन्हा नदी में पुल के निकट रविवार की दोपहर एक युवक की संदिग्ध स्थिति में शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान रसलपुर थाना क्षेत्र के खोजा धनोरा गांव के दुखा चौधरी के 23 वर्षीय पुत्र श्रीनिवास चौधरी के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुंची रसलपुर थाने की पुलिस ने शव को बरामद किया, और एक युवक को भी पूछताछ के लिए थाना ले गई। परिजनों के अनुसार मृतक श्रीनिवास गांव के चार लड़कों के साथ मछली मारने के लिए चोन्हा नदी की ओर गया था। उसके साथ गए तीनों लड़के उसकी मौत होने के हाद से फरार बताए जा रहे हैं।
रसलपुर थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके द्वारा बताया गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में हैं। जानकारी देने में असमर्थ हैं।