भागलपुर : गांजा पीने निकले युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Screenshot 2024 12 21 23 08 28 845 com.whatsapp editScreenshot 2024 12 21 23 08 28 845 com.whatsapp edit

भागलपुर : जिला अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया। वहीं मृतक के दादा जी ने बताया कि मेरा पोता गांजा पीने घर से निकला देर रात तक घर नहीं लौटा सुबह किसी ने मेरे पोते की मौत की सूचना दी।

वहीं मृतक के दादा जी और भाई ने कुछ नामजद लोगों के विरूद्ध हत्या का आरोप लगाया है। बहरहाल इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है जगदीशपुर हाल्ट के समीप बैसाखी कुंडी के पास इस युवक का शव मिला है देर रात घर से गायब था। युवक‌ वहीं मृतक युवक की पहचान जोगीवीर निवासी आकाश कुमार उर्फ कारू के रूप में हुई है।

Video

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है और मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड की टीम एफ एस एल टीम जांच कर रही है वहीं सीटी एस पी डा के रामदास ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या की प्रतीत हो रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत जांच कर दोषियों के उपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp