भागलपुर : कहलगांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोड़ के समीप एक निजी स्कूल में ही रह रहे स्कूल के प्रिंसिपल का अपने आवास के बंद कमरे में शव मिला। नागालैंड निवासी रवि कुमार सीके स्कूल परिसर में ही आवास में रहते थे। स्कूल के डायरेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10:30 बजे स्कूल पहुंचे तो गार्ड ने बताया कि प्रिंसिपल साहब आज उठे नहीं हैं।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो प्रिंसिपल का मृत शरीर बेड पर पड़ा था। शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।