सुल्तानगंज। ब्लॉक रोड में दिलगौरी मोड़ के पास बुधवार को मामूली विवाद में एक नाश्ता दुकान के कर्मी ने गुस्से में एक युवक पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। झुलसे युवक मिर्जागांव निवासी श्याम कुमार को पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया।
बुधवार की सुबह 11 बजे श्याम कुमार नाश्ता करने दिलगौरी मोड़ स्थित दुकान पर गया था। जहां दुकान में काम करने वाले एक कर्मी से किसी बात को लेकर उनका विवाद होने लगा। गुस्से में आकर नाश्ता दुकान में काम करने वाले सहयोगी ने कड़ाही में खौल रहे तेल को उसके ऊपर फेंक दिया। जिससे वहगंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक थाना पहुंचा। जहां पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।