भागलपुर के नाथनगर क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात नाबालिग साली के साथ जीजा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता गुरुवार को परिजन के साथ केस दर्ज कराने नाथनगर थाने पहुंची थी। जिसे वहां से महिला थाना भेज दिया गया।
डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि महिला थाना में केस दर्ज हुआ है। नाबालिग बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा। महिला थानाध्यक्ष किरण सोनी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची ने बयान में बताया कि बीती रात उसका जीजा खींचकर एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना की जांच की जा रही है।