भागलपुर। साले की हत्या की सुपारी देने वाले आरोपी और दो शूटर को पुलिस की टीम ने एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी कैलाश कुमार शंकरपुर का रहने वाला है, जबकि राकेश कुमार मधेपुरा के चौसा का और अरुण कुमार दास रंगरा का रहने वाला है। तीनों को जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. के रामदास ने बताया कि औधौगिक थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दो अपराधी एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ। पूछताछ करने पर बताया कि एक रेलवे कर्मी की हत्या की सुपारी मिली थी और बतौर एडवांस रुपये लेने के लिए आया था। पुलिस की टीम ने अपराधी की निशानदेही पर षडयंत्रकर्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रंगरा निवासी अरुण कुमार दास साला की हत्या करवाने के लिए बाहर से शूटर मंगवाया था।