भागलपुर। बहला फुसलाकर साली से शादी करने वाले जीजा को सजा मिल गई है। शादी की नीयत से दूसरी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और घर में रखे 15 हजार रुपये चोरी के आरोप में एडीजे 16 के न्यायालय ने शनिवार को अभियुक्त राजकुमार मंडल को नौ माह की जेल और पांच सौ रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
राजकुमार मंडल पर उसके ससुर सनोखर निवासी नारायण मंडल ने शादी की नीयत से उसकी दूसरी बेटी को भगा ले जाने और 15 हजार रुपए चुरा लेने का आरोप लगाया था। घटना 30 जून 2007 की है।