भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के फतेहपुर में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष के एक युवक की मौत हो गई मरने वाले की पहचान मोहम्मद आफाक के रूप में की गई है। घायल अवस्था में परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर समुचित इलाज नहीं होने के कारण उनकी मौत हो गई।
डॉक्टर के सामने बहन भाई की जान बचाने के लिए चिकती और चिल्लाती रही लेकिन, किसी ने कोई सुध नहीं लिया। बहन ने भाई की सांस चलता देख गुहार लगाई की उन्हें बचा लीजिए लेकिन डॉक्टरों ने कोई शुद्ध नहीं लिया और उन्होंने आखिरी सांस ले ली मृतक के बहन हसीना प्रवीण ने बातचीत के दौरान बताया कि भाई के भरोसे हम लोग परवरिश कर रहे थे लेकिन, उनको भी अब खत्म कर दिया पिछले ही साल मोहम्मद आरिफ ने जान मारने की धमकी दी थी।
उसके बाद से ही वह जेल चला गया उस समय उन्होंने कहा था कि मेरे जेल से आने के बाद तुम लोग घर बनाओगे ढाई साल बाद जब वह जेल से बाहर आया तो घर बनाना शुरू किया था लेकिन, उसके बाद भी वह मना कर रहे थे काम को बंद कर दिया गया था असीम और मो, सज्जाद, मो मुर्शिद, मो मुबारक, मो, नसीम और मो महमूद दर्जनों की संख्या में पहुंचे और हमला करने लगा आरिफ ने हथियार के बट से सिर में मार दिया।
परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई इधर घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जीरो माइल थानेदार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।