भागलपुर। कहलगांव अंतर्गत घोघा थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव में विश्वकर्मा पूजा के प्रतिमा के समक्ष गुरुवार की रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इसी क्रम में रात्रि में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूचना पर घोघा थाना की 112 की पुलिस बल मौके पर पहुंची। लेकिन गोलीबारी करने वाला आरोपी फरार हो गया।
112 की टीम ने मौके पर से आरोपी का मोटरसाइकिल जब्त कर घोघा थाना लेकर आई और मेला कमेटी के चार लोगों को भी थाने ले आयी। थानाघ्याक्ष ने बताया कि प्रतिमा बैठाने का लाइसेंस नहीं लेने की वजह से मेला कमिटी के चार लोगों को उठाकर थाना लाया गया। जिसे बॉन्ड भरने के बाद छोड़ दिया गया।
सूत्रों की माने तो घोघा थाना गोलीबारी के आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।