Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर में चली गोली,डरे सहमे है लोग

GridArt 20231007 182725617 scaled

भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव में विनोद मंडल और उसके परिवार पर अपराधियों ने चलाई गोली।गनीमत ये रहा कि गोली की दो फायर चूक हो गया और दो फायर की गुंज से सरमसपुर दहल उठा।

इस गोली कांड का लाइव फुटेज आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कैसे अपराधी दिनदहाड़े गोली तड़तड़ा रहा है।गोली चलाने वाला अपराधी विरेन्दर मंडल उर्फ हग्गा अपने ननिहाल सरमसपुर में ही रहता है जबकि उसका पुश्तैनी घर रमतुल्लापुर नाथनगर बताया जा रहा है।

विवाद का कारण घर के पास रास्ते का बताया जा रहा है।मौके पर लोदीपुर पुलिस पहुँचा और अपराधी को अपने गिरप्त में ले लिया।वहीं लोदीपुर थाना अध्यक्ष आर के झा ने कहा कि उचित जाँच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading