भागलपुर : दबंगों ने गांव बने हुए कला मंच को तोड़ा
भागलपुर : सबौर थाना अंतर्गत ममलखा पंचायत के चायचक गाँव में दबंगों के द्वारा पूर्व में बनाए गए कलामंच को तोड़कर जमीन को अपना बनाने के चक्कर में पूरे समाज के बनाए गए कलामंच को तोड़ा। जबकि यह जमीन गैर मजेरूआ बिहार सरकार के नाम से दर्ज है चायचक के ग्रामीणों के द्वारा देखा गया कि अमन कुमार पिता अनुज मंडल , ओपी मंडल पिता वासुदेव मंडल,मनोरमा देवी पति अनुज मंडल द्रोपती देवी पति ओपी मंडल इन सभी के हाथ में खंती और डंडा लेकर जो रंग मंच बना हुआ था उसे सभी लोग तोड़ रहे हैं। जिसका वीडियो आप देख रहें हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सब लोग पूर्व में भी आम ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए आए हैं जबकि यह कला मंच सामूहिक बनाया गया है और इसमें पूरे समाज के बच्चे लोग खेलते कूदते हैं जहां आंगनवाड़ी और प्राथमिक विद्यालय बनाने की भी बात आई है और लोगों ने बताया कि काफी दिन पहले हम लोग अपना चंदा चिट्ठाकार 200 टेलर मिट्टी भराई की थी ताकि यहां स्कूल बनकर हमारे बच्चों का विकास हो सके एक पूरा परिवार इतना दबंग है कि वह अपना हमेशा कुछ ना कुछ चमत्कारी दिखाता रहता है और तोड़फोड़ करते रहता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.