Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : जीरोमाइल स्टैंड में बस में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

ByKumar Aditya

फरवरी 28, 2025
Screenshot 2025 02 28 12 30 38 646 com.facebook.katana edit

भागलपुर : गुरुवार की देर शाम आठ बजे जीरोमाइल बस स्टैंड पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई। बस में आग की लपटें देख स्टैंड में अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी को कॉल किया गया। दमकल के तीन वाहनों को मौके पर बुलाया गया। रात पौने नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया। उस बस के आस-पास अन्य बसें भी लगी थीं। आग पर जल्दी काबू पा लेने से बड़ी घटना को टाल दिया गया। अन्य वाहनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।

औद्योगिक प्रक्षेत्र के थानेदार इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने कहा कि बस किसकी है यह पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि बस का चालक और कंडक्टर वहां नहीं था। बस अंदर से लॉक थी। आग कैसे लगी यह भी पता नहीं चल सका है। आग की वजह से बस में लगा रजिस्ट्रेशन प्लेट भी जल गया इस वजह से पता नहीं चल सका है कि बस किसकी थी। बस चालक या मालिक के आने और लिखित शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई करने की बात थानेदार ने कही। बस को भागलपुर से पूर्णिया चलाये जाने की बात कही गई है।

खेरैहिया में एनएच किनारे धू-धूकर जली कार

अकबरनगर। खेरैहिया में बाईपास के समीप एनएच किनारे कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी। जिससे इस रास्ते आवागमन करने वाले वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। गुरुवार को चालक सहित तीन लोग कार पर सवार होकर भागलपुर से अकबरनगर की ओर जा रहे थे। बाईपास के समीप चालक ने देखा कि कार से धुंआ निकल रहा है। जब तक वाहन चालक कुछ समझ पाते तब तक कार में आग लग गई। कार में सवार चालक सहित तीनों लोगों ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। थाना प्रभारी रोहित रीतेश ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *