बिहपुर (भागलपुर)। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर गुरुवार को नन्हकार के पास ट्रैक्टर को एक यात्री बस ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी। इस दुर्घटना के बाद यात्री बस पलट गई। हादसे में बस पर सवार 10 से अधिक यात्री घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक का प्राथमिक उपचार बिहपुर सीएचसी में कराया गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया। बस सवार घायलों की पहचान बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शाहबुल इस्लाम, नाजिवबुर शेख, मुंटू शेख, आखेर शेख, शैदुल शेख, टिटूल शेख, राकेश कुमार, हैदर अली, अतीकुल रहमान, हायत अली शेख और जबरूल शेख के रूप हुई है। गुरुवार की अहले सुबह फेरी के सामान से लदी बस मुर्शिदाबाद से छपरा जा रही थी। बस चालक और उपचालक घटना के बाद मौके से फरार हो गए। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।