भागलपुर : ट्रक मालिक से अवैध वसूली में बाईपास थानेदार-चौकीदार सस्पेंड

police suspend

भागलपुर : ट्रक मालिक से अवैध वसूली के आरोप में बाईपास थानेदार एसआई सूरज वैभव और उसी थाने के चौकीदार नूर आलम को एसएसपी आनंद कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। सहरसा के रहुआ के रहने वाले ट्रक मालिक वरुण कुमार झा के आरोप वाले आवेदन के बाद एसएसपी ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था। डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर ही एसएसपी ने कार्रवाई की है। डीआईयू में पदस्थापित एसआई प्रभात कुमार को बाईपास थाने का नया थानेदार बनाया गया है।

ट्रक मालिक का आरोप था कि उनके दो ट्रक को छोड़ने के लिए पुलिस ने दो लोगों के खाते में 1.62 लाख रुपये ऑनलाइन मंगवाया। यह बात सामने आई है कि उनमें एक एक शख्स चौकीदार का रिश्तेदार था। ट्रक चालक का आरोप था कि चालान फेल होने की बात कह उनके ट्रक को रोका गया और फिर वहां मौजूद अन्य लोगों ने पैसे की डिमांड की। पैसे खाते में आने पर ट्रक को छोड़ा गया पर बाद में उक्त दोनों ट्रक के चालकों पर भाग जाने का आरोप लगाते हुए बाईपास पुलिस ने उन्हें मधेपुरा के चौसा में जाकर पकड़ लिया और वापस ले आई।

चालक की पिटाई मामले में सबौर थानेदार को क्लीनचिट

एक और मामले में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी की रिपोर्ट पर सबौर थानेदार को क्लीनचिट दिया गया है। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (डायल 112) के चालक ने सबौर थानेदार विवेक जायसवाल पर पिटाई का आरोप लगाया था। उक्त घटना को लेकर सात अगस्त को चालकों ने पुलिसलाइन में विरोध प्रदर्शन भी किया था। एसएसपी ने डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था। उक्त जांच रिपोर्ट में थानेदार पर लगे आरोप को सही नहीं पाया गया है। थाना में लगे सीसीटीवी का फुटेज चालक द्वारा लगाए गए आरोप को सपोर्ट नहीं कर रहा था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts