भागलपुर। होली त्योहार में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए शहरी क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम गठित किया गया है। टीटीसी उपकेन्द्र में बना यह नियंत्रण कक्ष 13 से 16 मार्च तक कार्यरत रहेगा।
कंट्रोल रूम का नंबर 9264437084 है। इसके अलावा हर सबडिवीजन के सेक्शन में क्यूआरटी भी कार्यरत रहेगी। इसके लिए टीम का गठन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता की ओर से सभी सबडिवीजन को बुधवार को पत्र भेज दिया गया है।
फ्यूज कॉल सेंटर :
विद्युत सबडिवीजन, मोजाहिदपुर : 92664437084
विद्युत सबडिवीजन, तिलकामांझी : 9264437085
विद्युत सबडिवीजन, नाथनगर : 9262391869
कॉल सेंटर में शिकायतों का निपटारा नहीं होने पर यहां बताएं
1.मोजाहिदपुर सबडिवीजन : सहायक अभियंता (9264428002)
मिरजानहाट सेक्शसन, जेई : 9264428004
मोजाहिदपुर सेक्शन, जेई 9264428005
नयाबाजार सेक्शन, जूनियर इंजीनियर : 9264428006
2. नाथनगर सबडिवीजन : सहायक अभियंत(9264428007)
वश्विवद्यिालय सेक्शन, जेई 9264428009
नाथनगर सेक्शन, जेई: 9264428008
चंपानगर सेक्शन, जेई 9264428010
3. तिलकामांझी सबडिवीजन : सहायक अभियंता (9264428011)
कोर्ट एरिया उत्तरी सेक्शन, जेई: 9264428013
कोर्ट एरिया दक्षिणी सेक्शन, जेई : 9264428014
तिलकामांझी सेक्शन (जीरोमाइल बरारी तक), जेई : 9264428012