भागलपुर : कटे होंठ एवं तालु के मुफ्त ऑपरेशन हेतु कैंप का आयोजन

Screenshot 20240921 201010 WhatsApp

भागलपुर : बच्चों के कटे होंठ एवम तालू के मुफ्त आपरेशन हेतु कैंप के बारे में जानकारी देने हेतु प्रेस वार्ता की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी ने बताया कि भारत में प्रत्येक वर्ष करीब 35000 बच्चे कटे होंठ या कटे कालू के साथ पैदा होते हैं।

प्रत्येक 800 में 1 ऐसे बच्चे का जन्म होता है ऐसे बच्चे बार-बार निमोनिया के शिकार होते हैं खाने में दिक्कत होती है बोलने में आवाज समझ में नहीं आता है एवं देखने में विकृत लगता है एवम ऐसे कुछ बच्चे जन्मजात हृदय रोग से भी ग्रसित रहते हैं।

इसका ऑपरेशन करके इलाज संभव होता है लेकिन प्राइवेट में इसका ऑपरेशन करा पाना आम जनमानस के लिए मुश्किल होता है ऑपरेशन इस्माइल एक विश्वस्तरीय पहचान वाली संस्था है वो ऐसे बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन देश के चुनिंदा हॉस्पिटल में कराते हैं।

अंग क्षेत्र में ऐसे बच्चों को पहचान कर उसे उचित अस्पताल तक पहुंचने के लिए ऑपरेशन स्माइल ने शहर के प्रमुख एन जी ओ जीवन जागृति सोसाइटी का साथ का साथ लिया और दोनों के संयुक्त तत्वाधान में अकबरनगर क्षेत्र के खरीहिया गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण में दिनांक 29 9/ 24 (रविवार)को सुबह 10:00 बजे बजे से अपराहन 3:00 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों को कटे होंठ एवं तालु वाले बच्चों को चिन्हित किया जायेगा और उसे आईक्यू सिटी मेडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर , वेस्ट बंगाल भेजा जायेगा।

जाने आने एवम वहां ठहरने खाना भी संस्था के तरफ से मुफ्त होगा जिस बच्चे का आपरेशन तत्काल संभव है उसे एक सप्ताह के अंदर बुलाया जायेगा कुछ बच्चे कतिपय कारणों से जैसे साथ में मेलनुट्रिशन या जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को सर्विलेंस में रखा जायेगा एवम उसके उचित इलाज का जिम्मा भी संस्था के द्वारा लिया जायेगा।

अभी भागलपुर जिले के दो प्रखंड नाथनगर एवम साहकुंड के बच्चो का लक्ष्य रखा गया है लेकिन यदि अन्य प्रखंड से भी कोई बच्चे आ जायेंगे तो उन्हें भी इसमें शामिल किया जायेगा दुर्गापुर आई क्यू मेडीकल कॉलेज के पेशेंट कोऑर्डिनेटर चंद्रकांता दत्ता ने भी प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया और कहा कि उक्त अस्पताल में विगत सात वर्षों से प्रत्येक माह में 100 आपरेशन हो रहा है यहां जीवन जागृति सोसायटी का साथ मिला।

इसके लिए बहुत आभार है संस्था के सचिव सोमेश यादव ने कहा कि उन दो प्रखंडों के बाद अन्य प्रखंड में भी यह कार्य चलता रहेगा कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए सोमेश 7549738184, चंद्रकांत दत्ता 8145910270, संबित 9709001279 के नंबर पर कॉल करें ।जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह सचिव सोमेश यादव मीडिया प्रभारी रजनीश एवम अन्य लोग उपस्थित थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.