भागलपुर : नाथनगर राघोपुर पंचायत के माधोपुर में मुकेश कुमार राकेश उर्फ फूलन शर्मा की हत्या के मुख्य आरोपी के घर से भारी मात्रा में भांग और नशीला पदार्थ बनाने वाले मसीन को उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त किया है। नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर में भांग का कारोबार धरल्ला से चल रहा था नाथनगर पुलिस इन सब बातो से अनजान थी।
माधोपुर के किसान फूलन शर्मा को जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी तब यह मामला सामने आया मृतक की पत्नी आशा देवी ने नाथनगर थाने में मिथुन मंडल, सागर मंडल, बंटू मंडल, वरुण मंडल सहित 10 नामजद पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था इस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित वरुण मंडल को सुलतानगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था पुलिस की अलग-अलग टीम वरुण से सघन पूछताछ कर रही है लेकिन वरुण ने अब तक घटना को लेकर पुलिस ने वरूण मंडल से विशेष जानकारी नहीं मिल पाई वही नाथनगर पुलिस ने मुख्य आरोपित मिथुन मंडल के घर उत्पाद विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की पुलिस ने उसके घर से भारी मात्रा में भांग और नशीली पदार्थ बनाने वाले मशीन बरामद जप्त किया है।
वही सदर उत्पाद थानाध्यक्ष नितिन कुमार सिन्हा ने बताया की भारी मात्रा में भांग और नशीला पदार्थ बनाने वाले मशीन को जप्त किया है और आरोपी के घर को सील किया जाएगा नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया की अन्य फरार नामजद की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टुकड़ी में बटकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।