भागलपुर। मायागंज अस्पताल में शुक्रवार की रात मारपीट व हंगामा मामले में मृतक टुनटुन साह के भाई मुकेश साह के बयान पर केस दर्ज किया गया है।
मुकेश ने पुलिस को बताया है कि भाई और उनके दामाद कन्हैया का इलाज के लिए विनती करने के बाद भी डॉक्टर पर असर नहीं हुआ। उसी दौरान डॉ. आवेश रहमान और डॉ आमिर ने अन्य डॉक्टर और स्टाफ को बुला लिया। डॉक्टर ने मेरे सिर पर लोहे के रॉड से मारा, पत्नी को भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया। मुकेश ने दोनों डॉक्टर के अलावा राजा, मधु, निखिल, हंसराज, मासूम एवं अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। इससे पूर्व घटना को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा के बयान पर शनिवार की देर शाम बरारी थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।