नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को नवगछिया गोपालपुर 14 नंबर सड़क मार्ग पर पुलिया खोलने के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के अलवा परबत्ता पुलिस के वाहन को तोड़फोड़ करने को लेकर गोपालपुर थाने में गश्ती पदाधिकारी के बयान पर 22 से 25 नामजद 20 से 30 आज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले को लेकर के गोपालपुर पुलिस द्वारा कुछ लोगों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया गया कि मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें महिला प्रताड़ना, सड़क जाम करना, दंगा भड़काना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना सहित कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
विभिन्न आरोपों में दो अलग-अलग मामला दर्ज, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में सोमवार को हुई दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के विरुद्ध विभिन्न आरोप लगाते हुए थाने में एक पक्ष से नजराना खातून तो दूसरे पक्ष से नाजमा खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है।