भागलपुर। लालूचक विषहरी स्थान के समीप रहने वाली रौशनी राज ने दो ननद समेत पति पर घरेलू प्रताड़ना को लेकर मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने बताया कि 9 साल पूर्व उसकी शादी दुकान चलाने वाले दीपक सिंह से बूढ़ानाथ मंदिर में हुई थी। शादी के बाद उन्हें कोई बच्चा नहीं है। इसके बाद से उनके पति उन्हें लगातार शारिरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं। 4 सितंबर को उनके पति ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया था। इसके बाद वह महिला थाना पहुंची थी। जहां से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज करा कर लौटने के बाद उन्होंने महिला थाना में आवेदन दिया।
भागलपुर : दो ननद और पति पर प्रताड़ना का केस दर्ज


Related Post
Recent Posts