भागलपुर। काली पूजा विसर्जन के दौरान स्टेशन चौक पर बने मंच पर बैठे श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों व प्रशासन के साथ अभद्र व्यवहार और हमला करने के मामले में मजिस्ट्रेट के बयान पर कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है। मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रतिनियुक्त राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल कार्यालय में सहायक अभियंता अंकित कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है।
उनके बयान पर परबत्ती काली पूजा समिति के जुलूस में शामिल सात लोगों को नामजद किया गया है जिनमें संतोष यादव, लालू मंडल, सावन यादव, विशेश्वर आर्या, ज्योतिष मंडल, राजा मंडल और रणवीर यादव शामिल हैं। उनके अलावा 30-40 अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट ने पुलिस को बताया है कि उपद्रवियों ने उस दौरान लगातार धमकी भी दी थी। कुछ देर के लिए भय का माहौल बन गया था। उपद्रवियों के उक्त कृत्य को सोची समझी साजिश बताया गया है।
कार्रवाई की निंदा
काजीचक काली पूजा समीति की बैठक बुधवार को संरक्षक प्रभात कुमार ललन की अध्यक्षता में हुई। इसमें जवारीपुर पूजा समिति के प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों पर प्राथमिकी की निंदा की गई है।