भागलपुर : पीरपैंती में चौखंडी पुल बाढ़ में बह गया गांवों का संपर्क टूटा

Screenshot 20241003 235104 WhatsApp

भागलपुर :पीरपैंती में एक और महत्वपूर्ण चौखंडी पुल गुरुवार को गंगा नदी की बाढ़ की भेंट चढ़ गया। पुल काफी दिनों से जर्जर स्थिति में था। यह पुल दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ता था। पुल बहने की सूचना आसपास के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी। दोपहर बाद विभागीय अभियंता और अधिकारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे।

पथ निर्माण विभाग के जेई एस कुमार ने पुल टूटने के बाद स्थल निरीक्षण किया और वहां पर बैरिकेडिंग करा दी। उन्होंने बताया कि पुल कैसे और क्यों टूटा, इसका जायजा लिया है। वरीय पदाधिकारी को इसकी रिपोर्ट करेंगे। पुल 15 मीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा था। गहराई 10 फीट लग रही है। बता दें कि 27 सितंबर को बाबूपुर का पुल भी बाढ़ में ढह गया था। अब चौखंडी पुल बह गया। पुल बहने से दियारा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के हजारों किसान, मजदूर, छात्र, नौकरी करने वाले, व्यापारी आदि लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया। अब इन्हें पीरपैंती थाना, रेलवे स्टेशन, रेफरल अस्पताल, बैंक, एटीएम आदि के लिए भी 10 किमी घूमना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि अब इस पार आने के लिए घूमकर तकरीबन 10 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

मंजरोही पुल के पास बना डायवर्जन बारिश में बहा

पीरपैंती। झारखंड के मिर्जाचौकी से भगैया मुख्य पथ में बिहार के पीरपैंती प्रखंड के उपरबंधा गांव के पास स्थित डायवर्जन गुरुवार को टूट जाने से मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इससे झारखंड के साहेबगंज और गोड्डा जिले के लोगों के अलावा पीरपैंती प्रखंड के लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.