भागलपुर : बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान बोट से गंगा में गिरे मुख्य अभियंता

20240825 121812

भागलपुर : गोपालपुर प्रखंड के बिंदटोली में स्पर 9 पर जाने के दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता शनिवार को अचानक एनडीआरएफ के बोट से गिर गए। इससे अफरातफरी मच गई। हालांकि एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें बचा लिया और वह डूबने से बच गए।

बताया जाता है कि अचानक इस्माईलपुर से बिंदटोली के बीच स्पर संख्या 9 पर कटाव होने की सूचना पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अनवार जमाल एनडीआरएफ टीम के साथ जा रहे थे। उनके बोट को पानी कहलगांव के तरफ भगा ले गया, बोट चला रहे एनडीआरएफ के जवान ने उसे फिर वापस लाने का प्रयास किया। इसी बीच मुख्य अभियंता के मोबाइल पर फोन आया।

एक हाथ से जैसे ही फोन उन्होंने रिसीव किया, अचानक बोट से पानी मे फेंका गए। इस दौरान वह लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे वह डूबने से बच गये। नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्य अभियंता ठीक हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.