भागलपुर : चौकीदार के बेटे को केस उठाने की मिली धमकी

Crime news Murder 5Crime news Murder 5

भागलपुर : नाथनगर थाना के चौकीदार रंजन पासवान के छोटे भाई राजीव पासवान की हत्या का उद्भेदन पुलिस ने चार दिनों के अंदर कर दिया। लेकिन दूसरी तरफ चौकीदार के बेटे को शनिवार सुबह एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन पर केस उठाने की धमकी मिली है। इस धमकी भरे कॉल की पूरी जानकारी नाथनगर थानाध्यक्ष को पीड़ित परिवार ने दे दी है। कॉल आने के बाद पीड़ित चौकीदार का पूरा परिवार दहशत में है।

परिवारवालों ने बताया कि अभी तक मुख्य हत्यारा रंजीत मंडल पकड़ा नहीं गया है। हालांकि एसपी सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल्द उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कही है। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने बताया कि बीते 11 फरवरी को शंकरपुर कारगिल बहियार में नाथनगर थाना के चौकीदार के भाई राजीव पासवान की हत्या धारदार दबिया से पांच अपराधियों ने मिलकर कर दी थी। इस घटना में नामजद तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद कॉलोनी निवासी गंगा मंडल का पुत्र चीकू मंडल ही उसे घर से बुलाकर ले गया था। इस घटना में चीकू मंडल, नवगछिया इस्माईलपुर, सुदनटोला निवासी राणा मंडल, बरारी झौआकोठी निवासी नकुल मंडल, नवगछिया परबत्ता निवासी विभीषण कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। सभी अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए मुख्य आरोपित रंजीत मंडल द्वारा मृतक राजीव को काटे जाने की बात सामने आई है।

कारगिल बहियार में छिपा दिया था शव

चौकीदार रंजन पासवान ने बताया कि जमीन विवाद में ही उसके भाई राजीव की हत्या बदमाशों ने की थी। सबसे पहले रंजीत मंडल भाई को काटकर भाग गया। फिर इन्हीं गिरफ्तार चारों व्यक्तियों ने कारगिल बहियार में शव को छिपा दिया था। सुबह लाश पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। भाई की हत्या रात को ही हो गई थी। धमकी भरे फोन आने की बात पर उन्होंने अपने थानाध्यक्ष से साझा करने की बात कही। यदि जरूरत पड़ी तो वे सभी परिवार एसएसपी से मिलने जाएंगे। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई लिखित शिकायत या सूचना अभी तक थाना स्तर पर प्राप्त नहीं हुई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp