Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सिटी एसपी ने थूक चटवाने वाले वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, दिये जांच के आदेश

ByKumar Aditya

नवम्बर 12, 2024
20241112 193733 jpg

भागलपुर: जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरूखी में पूर्व थाना का ड्राइवर मुन्ना पासवान के द्वारा मंटू मंडल को लाठी डंडा से जमकर पिटाई की। साथ ही साथ दबंगता इतनी की सड़क पर पीड़ित से थूक तक चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।

K ramdaa scaled
के रामदास, सिटी एसपी भागलपुर

इस वायरल वीडियो पर सिटी एसपी के राम दास के द्वारा संज्ञान लेते हुए डीएसपी को वीडियो का जाँच कर प्राथमिकी दर्ज करवाने को कहा गया है। वहीं सिटी एसपी के द्वारा यह भी बताया गया। यदि थानेदार अब पीड़ित का आवेदन लेकर रिसिविंग देना है। यदि कोई भी थानेदार इस तरह नहीं करता है।यदि फरियादी वरीय अधिकारी के संज्ञान में देते हैं।तो उस थानेदार के खिलाफ नियम संगत कार्यवाही की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *