प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई अभियान की हुई शुरुआत
भागलपुर : सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत साफ सफाई अभियान से की गई कार्यक्रम मुखिया, वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि, ब्लॉक के कर्मचारी ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ़ सफाई अभियान के लिए शपथ लेते हुए अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई रखने का संकल्प लिये।
इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने मिडिया को बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत आज साफ सफाई अभियान की शुरुआत प्रखण्ड परिसर में करते हुए जनप्रतिनिधि, मुखिया, ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ साफ़ सफाई अपने अपने क्षेत्रों में रखने के लिए संकल्प लिया गया। इस दौरान जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास, मुखिया कटहरा रामानंद सिंह, नयागांव मुखिया संजीव विधान, सहित इत्यादि जनप्रतिनिधि एंव ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद थे।