भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फरवरी के पहले हफ्ते में भागलपुर में संभावित प्रगति यात्रा को लेकर स्थल का चयन लगभग तय हो गया है। हालांकि मुख्य सचिव के स्तर से चयनित स्थल पर हामी नहीं मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम की सभा सबौर की बरारी पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर गांव में हो सकती है। बहादुरपुर में सीएम की सभा के मद्देनजर बुधवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं एसएसपी हृदयकांत ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
डीएम ने उच्च विद्यालय बहादुरपुर एवं खेल मैदान बहादुरपुर का निरीक्षण किया। यहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी कार्य शीघ्र संपन्न कराने का आदेश दिया गया है। डीएम यहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र और मध्य विद्यालय बहादुरपुर का निरीक्षण भी किया। विद्यालय के समीप ही स्थित तालाब का हाल देखा और कुआं की साफ-सफाई शीघ्र कराने के लिए संबंधित अभियंता को निर्देश दिया गया। यहां जीविका दीदियों के कामकाज की होर्डिंग लगाई जाएगी। साथ ही सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं के पोस्टर भी लगाए जाएंगे। बहादुरपुर जाने वाली सड़क को दुरुस्त रखने के साथ-साथ निकटवर्ती गांव में पीएचईडी के लगाए पाइप, नलजल योजना आदि का काम दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि अभी शाहकुंड और सुल्तानगंज में भी तैयारी चल रही है। चूंकि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा चतुर्थ चरण की तारीख तय नहीं हुई है। इसलिए मुख्य सचिव के स्तर से स्थल की आधिकारिक घोषणा होने में देरी हो रही है।
बीएयू परिसर में उतरेंगे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा में सबसे पहले बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) परिसर में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर के आधारभूत संरचना निर्माण का शुभारंभ एवं टेक्निकल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वह बाबूपुर में गंगा कटाव का जायजा लेंगे तब बरारी पंचायत के बहादुरपुर हाई स्कूल मैदान में पहुंचेंगे।