भागलपुर जमालपुर रेलखंड के नाथनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से नाथनगर शहर स्थित मौजी लाल झा कॉलेज के चपरासी की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र कर नूरपुर हरिजन टोला निवासी रूदो दास के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिवार वाले को मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव का शिनाख्त किया।