भागलपुर: रंगरा बवाल पर जदयू विधायक के बयान पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने किया पलटवार

GridArt 20240220 142954669

भागलपुर के नवगछिया में भारी बवाल हुआ रंगरा थाना क्षेत्र में 2 दिन से लापता महिला का शव मिला जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए, मामले में जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने एसपी को जिम्मेवार बताया है साथ ही एसपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। वहीं उन्होंने कहा कि जातिवाद के वजह से यह घटना हुई है।

अब जदयू विधायक गोपाल मंडल के बयान पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पलटवार किया है, घटना को लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा कि इसे जाति का रंग देना बिल्कुल गलत है, मैंने भी सुना है वहां एक महिला दूध लेकर कहीं जाती है और फिर लापता हो जाती है फिर उसकी हत्या होती है। पुलिस को इसकी कड़ी से कड़ी जांच करनी चाहिए, और जो सत्य है उसको जनता के सामने लाना चाहिए। गोपाल मंडल जी जो बात कर रहे हैं ब्राह्मण गंगौता ऐसी कोई बात नहीं है, हम आग्रह करेंगे विधायक से भी और सरकार से भी की जात-पात से ऊपर उठिए और जो इसमें दोषी है उसपर कड़ी कार्रवाई कीजिए।

वहीं उन्होंने नवगछिया एसपी पर अभद्र टिप्पणी करने पर कहा कि बिना जांच के टिप्पणी कैसे कर सकते हैं गोपाल मंडल ने कह दिया कि सरकार ही भ्रष्ट है, आप जिस पार्टी में है वही भ्रष्ट है ऐसा कैसे बोल सकते हैं, बिना जांच के किसी पर इल्जाम लगाना उचित नहीं है इससे काम बाधित होता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.